कहे थे वर्दी उतरवा देंगे, SP Balrampur ने कराया मुकदमा दर्ज ,गए जेल

कहे थे वर्दी उतरवा देंगे, SP Balrampur ने कराया मुकदमा दर्ज ,गए जेल

State News UP -यूपी के बलरामपुर में उस समय नया मोड़ आया जब पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर न्याय की मांग की। कोतवाली देहात में दिए गए तहरीर में एसपी देव रंजन वर्मा ने आरोप लगाया है कि मृगेंद्र उपाध्याय व दीपेंद्र उपाध्याय ने सार्वजनिक रूप से मेरा अपमान करके न केवल मेरी मानहानि कर रहे हैं साथ ही साथ मुझे हत्या के अभियोग में फसाने के लिए साजिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को तहसील गेट के सामने आदर्श प्रेस क्लब नाम एक संस्था के तत्वाधान में पत्रकारों की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण और अहिंसक धरना चल रहा था। इसी दौरान मृगेंद्र उपाध्याय नाम का व्यक्ति मंच पर पहुंचा और अहिंसक तरीके से चल रहे धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों को भड़काने का प्रयास किया।

मृगेंद्र ने न सिर्फ मेरे बारे में टिप्पणी की साथ ही साथ बलरामपुर पुलिस विभाग के बारे में बहुत ही अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणियां की। उनके द्वारा शासकीय कर्तव्य से विरत करने के लिए मुझपर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया और ऐसा न करने पर झूठी हत्या की साजिश में फंसाने की धमकी दी।

एसपी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि मृगेंद्र उपाध्याय ने मेरे और संपूर्ण पुलिस विभाग के प्रति जो अशोभनीय अमर्यादित और अपमानजनक भाषण सार्वजनिक रूप से एक मंच पर आकर दिया है इसके लिए मैं बहुत छुब्ध और व्यथित महसूस कर रहा हूं।

मेरे आत्म सम्मान को चोट पहुंची है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पूरे प्रकरण में कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र देखकर मृगेंद्र उपाध्याय, दीपेंद्र उपाध्याय सहित अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली देहात की पुलिस ने मृगेंद्र उपाध्याय दीपेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मृगेन्द्र व दीपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




Share this story