पायनियर पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

पायनियर पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

State News Balrampur -बलरामपुर। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पायनियर पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस तथा टैगोर हाउस के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बाटकर आयोजित की गई। ए ग्रुप कक्षा 9 व 10 तथा बी ग्रुप कक्षा 11 एवं 12 को बनाया गया।




खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की पीटीआई विजयलक्ष्मी पांडे के देखरेख में संपन्न हुआ। छात्रा वर्ग में बास्केटबॉल प्रतियोगिता सुभाष हाउस व टैगोर हाउस के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें सुभाष हाउस की छात्राओं ने बाजी मारी। वही बालक वर्ग में हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी सुभाष हाउस का दबदबा कायम रहा और आजाद हाउस को हराकर सुभाष हाउस विजई रहाल





वही ग्रुप बी में टैगोर हाउस व गांधी हाउस के बीच प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें टैगोर हाउस ने बाजी मारी। बैडमिंटन प्रतियोगिता में गांधी हाउस की छात्राओं ने बाजी मारी। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, सहायक निदेशक आकाश तिवारी, सहित उप प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, शिक्षिका शिखा पांडे, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, वंदिता शुक्ला मौजूद रही। छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने कहा कि छात्र छात्राओं के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। इसीलिए पायनियर पब्लिक स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

जिससे कि छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कोविड-19 को देखते हुए उसकी गाइडलाइन का अनुपालन करवा कर ही आयोजित की गई है। क्योंकि छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।

Share this story