उसावां बैंक मैनेजर की कार्यशैली से दलालो में मचा हड़कंप

उसावां बैंक मैनेजर की कार्यशैली से दलालो में मचा हड़कंप

State News UP Badayu-शोभित प्रताप सिंहउसावां पंजाब नेशनल बैंक में नए मैनेजर अजीत सिंह ने दिखाई सख्ती दलालो में मंचा हड़कम उसावां पंजाब नेशनल बैंक में अब दलालो की रास्ता साफ हो गई नगर की पीएनबी बैंक में इससे पहले कई दलालो में बैंक को अपना अड्डा समझ रखा था साथ मे किसान भाइयों से केसीसी लोन के नाम पर अपनी रिश्वत तय कर लेते थे और खुलेआम दलाली करते थे जो अब पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर अजीत सिंह के आने पर दलाल बैंक छोड़ कर भाग गए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान भाइयों को निःशुल्क केसीसी करने को कहते है और फिर बैंक में दलाल घूंस लेते रहते है पर साथ ही दलालो पर कोई कार्यवाही नही होती है अगर किसी किसान भाई द्वारा शिकायत की जाए तो दलाल पैसा देकर मामला को जड़ से खत्म कर देते है जिस दिन मैनेजर अजीत सिंह नही आते है उस दिन दलाल अपना अड्डा समझ कर बैंक में आते है और जिसमे कुछ कर्मचारी भी शामिल रहते है .

सेकंड मैनेजर रोहित सिंह बताया कि अगर कोई दलाल बैंक में आया तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी बैंक कर्मचारी औतपाल सिंह ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बैंक में बिना मास्क के मिला तो न तो उसका कोई कार्य किया जायेगा और न ही उसे बैंक में रुकने दिया जायेगा कुछ किसान भाइयों ने बताया कि इससे पहले कार्यशैली में दलाल में मुझसे 10 हजार रुपये की मांग की और मेरे पास पैसा देने को नही था इस लिए मेरी केसीसी नही हुई मैं दो साल से केसीसी कराने के लिए भटक रहा था और जब से मैनेजर अजीत सिंह आये है तब मेरी केसीसी निःशुक हुई है

Share this story