Covacination में बलरामपुर प्रथम स्थान पर लक्ष्य से भी ज्यादा vaccination

Covacination में बलरामपुर प्रथम स्थान पर लक्ष्य से भी ज्यादा vaccination

uttar pradesh Covaccination balrampur news कोविड-19 वैक्सीनेशन मैं बलरामपुर जिले में तीसरी बार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है 29 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन में बलरामपुर जिले में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक टीकाकरण हुआ 9 केंद्रों पर हुए वैक्सीनेशन में जिले मे कुल 1286 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य था| जिसमें कुल 1354 लाभार्थियों को टीकाकरण लगाया गया।





जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में 100 लाभर्थियोंके सापेक्ष 87 लाभार्थियों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में 106 के सापेक्ष 123को , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसड़ी में 106के सापेक्ष 130 को, श्रीदत्तगंज में 67 के सापेक्ष 65,तुलसीपुर में 100के सापेक्ष 110,पचपेड़वा में 202के सापेक्ष 209 ,रेहरा बाज़र 200 के सापेक्ष 201 गैंडास बुजुर्ग 100 के सापेक्ष 109, उतरौला में 200 के सापेक्ष 202 शिवपुरा में 205 के सापेक्ष 205 को कोविड-19 का टीका लगाया गया ।




टीकाकरण के समापन के उपरांत किसी भी लाभार्थी पर टीके का कोई प्रतिकूल प्रभाव पर परिलक्षित नहीं हुआ। आज के टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 13 टीमों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया।

Share this story