Balrampur news मदरसा बने लूट के अड्डे फिर 45 लाख की धोखाधड़ी

Balrampur news मदरसा बने लूट के अड्डे फिर 45 लाख की धोखाधड़ी

uttar pradesh Balrampur madarsa corruption बलरामपुर के पचपेड़वा स्थित मदरसा फजले रहमानिया में 45 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया है। गबन और धोखाधड़ी के मामले में मदरसे के पूर्व प्रबंधक शब्बीर हसन खान समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पूर्व प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस मदरसे के वर्तमान प्रबंधक मोहम्मद अहमद उल कादरी की तहरीर पर पचपेड़वा थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में वर्तमान प्रबंधक ने पूर्व प्रबंधक पर 45 लाख रुपए से अधिक धनराशि के गबन का आरोप लगाया है।

आरोप है कि पूर्व प्रबंधक शब्बीर हसन खान ने अपने कार्यकाल के दौरान संस्था की नियमावली के विरुद्ध एकल खाता संचालित करते हुए संस्था को प्राप्त हुई 45 लाख रुपये से अधिक की धनराशि हड़प ली। वर्ष 2018- 19 और2019- 20 में चंदा, दान और इमदाद के रूप में संस्था को 41 लाख रुपए मिले थे।

इस धनराशि को संस्था के खाते में जमा करने के बजाए पूर्व प्रबंधक ने विभिन्न खर्चों का मत दिखाते हुए हड़प लिया है और संस्था को खर्च का कोई व्यौरा भी उपलब्ध नहीं कराया है। एसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के बाद मदरसा फजले रहमानिया के पूर्व प्रबंधक शब्बीर हसन खां के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी के आदेश पचपेड़वा थाने में पूर्व प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

Share this story