Software Data Center UP Government की Employment में एक और उपलब्धि

Software Data Center UP Government की Employment में एक और उपलब्धि

up software data center uttar pradesh lucknow news उत्तर प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी मिलने जा रही है सिंगापुर की कंपनी जीडीएस एसटीटी अब नोएडा में अपना डाटा सेंटर बनाने जा रही है जिसके लिए यह माना जा रहा है कि आईटी क्षेत्र के स्किल्ड इंजीनियर स्कोर 30 से 40 इंजीनियर को प्रत्यक्ष रूप से और 500 से ज्यादा इंजीनियर को परोक्ष रूप से एंप्लॉयमेंट जनरेट होने जा रहा है अभी एसटीटी जीडीएस जो नोएडा में अपना डाटा सेंटर बनाने के लिए काम करने जा रही है वह 110 मेगावाट से अधिक के 80 लोग सप्ताह के साथ देश के 8 शहरों में 16 डाटा सेंटर चलाती है जबकि अलग-अलग देशों में या कंपनी 112 से अधिक डाटा सेंटर संचालित करती है डाटा सेंटर के मामले में अब भारत भी आत्मनिर्भर होने जा रहा है.

Media news nbt के अनुसार उत्तर प्रदेश खास करके नोएडा क्षेत्र जो है उत्तर प्रदेश का वहां डाटा सेंटर पहले से भी हीरानंदानी समूह ने अपना लगाने का काम शुरू कर दिया था अब उसके बाद में सिंगापुर की कंपनी एसटीटी जीडीएस इंडिया निवेश करने जा रही है पहला निवेश माना जा रहा है कि 600 करोड़ रुपए का होगा जिसमें 18 मेगा वाट की क्षमता का डाटा सेंटर किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में कंपनी ₹500 का निवेश करके क्षमता 36 मेगावाट तक बढ़ाएगी यानी की पूरी तरीके से इसको डबल कर देगी नोएडा क्षेत्रों के लिए काफी लोगों को पसंद आ रहा है और कई सारी कंपनियां उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है औद्योगिक विकास एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग लगातार इस बारे में काम कर रहा है और नोएडा में डाटा सेंटर को औद्योगिक हब और राष्ट्रीय राजधानी के पास होने से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी जो है उसका भी लाभ नोएडा को मिल रहा है और उसी का सबसे बड़ा कारण यह है की भारी संख्या में नोएडा में काफी सारी कंपनी आ रही हैं।

क्या है उत्तर प्रदेश में डाटा सेंटर की पॉलिसी ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डाटा सेंटर को बढ़ाने के लिए डाटा सेंटर नीति पर काम कर रही है जाहिर सी बात है जब बाहर से आने वाली कंपनियों को सुरक्षा और सब लेते दोनों मिलेंगे तो और भी कई सारी कंपनियां आ सकती हैं जो उत्तर प्रदेश में आकर निवेश करेंगे और उत्तर प्रदेश का नोएडा क्षेत्र काफी पहले से भी दिल्ली के करीब होने के कारण लोगों को काफी सारी सूट पर मिलती रही हैं और अगर सरकार के द्वारा इन चीजों को बढ़ावा दिया जाने लगा तो बाहरी कंपनियां खास करके चाइना में जो कंपनियां थी वह अपना निवेश भारत में काफी कंपनियां कर रही है ।

उसमें उत्तर प्रदेश भी लोगों की पसंद बनता जा रहा है इसके लिए यूपी गवर्नमेंट के द्वारा यह जो पॉलिसी बनाई जा रही डाटा सेंटर पॉलिसी बनाई जा रहे हैं उसमें लोगों को उद्योग लगाने जा रहे हैं उसमें बिजली में छूट दिए जाने का जमीन के अधिग्रहण में जमीन और भी जितने हो सकती हैं वह दिए जाने के लिए सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है उसका यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को जो skilled Person employment के अवसर और भी बढ़ रहे हैं।



Share this story