Gonda crime news Police Medal,पुजारी गोली कांड Inspector को मिला Silver

Gonda crime news Police Medal,पुजारी गोली कांड Inspector को मिला Silver

uttar pradesh police gonda news रिपोर्ट- राजेन्द्र कुमार


गोण्डा 26 जनवरी के अवसर पर जनपद के 02 निरीक्षक, 02 उ0नि0, 01 मुख्य आरक्षी चालक, व 01 आरक्षी को वर्ष 2020 में उनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा पदक एवं स्क्रोल से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है । जिनमेंनिरीक्षक ना0पु0 संतोष कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज। (शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह), निरीक्षक ना0पु0 संजय दुबे, प्रभारी निरीक्षक इंटियाथोक,उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस,आरक्षी अरुण यादव थाना वजीरगंज गोण्डा ।





(पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह " सिल्वर" )

बीते 10/11 अक्टूबर2020 की रात्रि को थाना इटियाथोक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में सो रहे पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके संबंध मे पंजीकृत मुकदमा व घटना का सफल अनावरण कराने में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।





घटना में संलिप्त 07 आरोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । इनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए निरीक्षक ना0पु0 संतोष कुमार तिवारी को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा निरीक्षक ना0पु0 संजय दुबे, उ0नि0 ना0पु0 अतुल चतुर्वेदी व आरक्षी अरुण यादव को पुलिस महानिदेशक, द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह " सिल्वर" से सम्मानित किया जायेगा ।





इसी क्रम मेंउ0नि0 (गोपनीय) रामदुलारें यादव, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक गोण्डा ( सेवाभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह ),उ0नि0 (गोपनीय)राम दुलारे यादव की 26.01.2021 को 38 वर्ष, 03माह, 05दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है । इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 51 नकद पुरस्कार , 15 उत्तम प्रविष्टि एवं 01 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है एवं दिनांक 26.01.2015 को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से भी पुरस्कृत किया गया है । सेवाभिलेख के आधार पर इन्हे उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा । मुख्य आरक्षी चालक लालधारी यादव, गोण्डा ।





( सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह )

मु0आ0 चालक लालधारी यादव की 26 को 37 वर्ष , 02 माह,10 दिन की सेवा पूर्ण हो रही है, इन्हें अब तक के सेवाकाल में किसी प्रकार के दण्ड से दण्डित नहीं किया गया है । इनके कठोर परिश्रम एवं लगन से कार्य किये जाने के फलस्वरूप अब तक इनको 15 नकद पुरस्कार, 23 उत्तम प्रविष्टि एवं 03 प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है। इन्हे सेवाभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।





Share this story