UP Police को क्यों याद आई फ़िल्म शोले के गब्बर की ? बताया twitter पर

UP Police को क्यों याद आई फ़िल्म शोले के गब्बर की ? बताया twitter पर

Uttar pradesh lucknow news बॉलीवुड की फ़िल्म शोले में गब्बर का रोल अमजद खान ने प्ले किया था जो अब तक की बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्म रही है जिस पर गब्बर नाम के किरदार में जबरदस्त विलेन के रूप में अपने को स्थापित किया और आज तक फिल्म इंडस्ट्रीरी में गब्बर जैसा विलेन दूसरा नहीं बन पाया अब सवाल यह उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश पुलिस को आज गब्बर की याद क्यों आ रही है रही है . Why gabbar was punished ? उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा है गब्बर को किस बात की मिली सजा वीडियो क्लिप अपने ट्विटर पर जारी करते हुए यह दिखाया है कि गब्बर पहले थूकता है और उसके बाद उसके पीछे पुलिस दौड़ने लगती है एक बहुत ही पॉजिटिव मैसेज करो ना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया है कि थूकने से करोना वायरस फैलता है इसलिए पब्लिक प्लेस पर थूकने से बचें(spitting at public place)


क्या थूकने से कोरोना फैलता है ?

थूकने से करो ना फैलने के बहुत ज्यादा चांसेस रहते हैं और कवि टाइटेनमें बार-बार जब भी गाइडलाइन जारी की गई तो उसमें यह बताया गया कि थूकने से करो ना फैल सकता है और इसमें पब्लिक प्लेस पर स्पीकिंग करने से करुणा फैलने के चांसेस बढ़ जाते हैं इसको लेकर भारी जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है और यही बात उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा समझाने की कोशिश की गई है कि बार बार थूकने से पब्लिक प्लेस पर थूकने से करो ना फैल सकता है इसलिए आप ऐसा ना करें।

थूकने पर कितना जुर्माना लगता है ?Spitting at public places and penalty

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मास्क न पहनने और थूकने पर वही जुर्माना लगता है पहली बार ₹100 से लेकर इस जुर्माने को ₹5000 तक कर दिया गया और अब सरकार के द्वारा इसमें सख्ती बरतने के लिए भी बार-बार निर्देश दिए गए क्योंकि करो ना ऐसी चीज है कि कोरोना वायरस थूकने से बड़ी तेजी से फैलता है इसलिए पब्लिक प्लेस पर तंबाकू खाने और थूकने पर लगातार बना ही है और इस पर सख्ती भी बरतने के निर्देश दिए जाते रहे हैं दिल्ली में यह जुर्माना ₹2000 तथा और उत्तर प्रदेश में ₹5000 तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया था इस पर सरकार के द्वारा बार-बार लोगों को जागरूक भी किया गया और शक्ति भी बढ़ती गई मास्क ना पहनने पर भी यही जुर्माने लगाए जाते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक बार फिर से लोगों को जागरूक किया गया है कि थूकने से करो ना फैलता है इसलिए पब्लिक प्लेस पर थूकने से बचे साफ सफाई रखें तो की कोरोना वायरस का टीका (Coronavirus covacccine )आ गया है लेकिन कोरोनावायरस के लिए यह जरूरी है कि साफ सफाई रखें मास का उपयोग करते रहे हाथ जलते रहें और पब्लिक प्लेस पर बिल्कुल सही भी ना थूके।

योगी सरकार बनी तो ऑफिसों में पान मसाला गुटखा खाकर गए पान मसाला गुटखा खाकर थूकने पर सख्ती की गई जिसका असर भी दिखा और पब्लिक प्लेस पर भी इस चीज को लागू किए जाने के बाद यह माना जा सकता है कि और भी सफाई हो सकती है और कोरोना वायरस का जो डर है लोगों में वह भी अगर साफ-सफाई रखी जाए तो काफी हद तक इससे बचा जा सकता है.

Share this story