Shravasti श्रमिकों ने किया पसीने के देवता का इस तरह सम्मान

Shravasti श्रमिकों ने किया पसीने के देवता का इस तरह सम्मान

uttar pradesh shravasti news matdata jagrukta श्रावस्ती । सामाजिक संस्था सदभावना के आह्वान पर,कड़ाके की ठंड के मध्य, श्रावस्ती जिले के केशवपुर पजावा के खेल मैदान में ,मतदाता जागरूकता दिवस पर कई गावों के सैकड़ों श्रमिक इकट्ठे होकर, जाति,धर्म,भेद के बिना,प्रलोभन रहित मतदान,सभी स्तर के चुनावों में करके ,भारत के लोकतंत्र को , पुनर -पुनर मजबूत करने का संकल्प ,अधिकारियों संग लिया।





श्रावस्ती में इस तरह लड़ी जाएगी गरीबी से लड़ाई

सरदार जसबीर सिंह की ओर से गरीबी से जंग लड़ने हेतु प्रतीकात्मक तौर पर , श्रमिक समाज की बेटी प्रियंका व अंशू ने तलवार व तिरंगे पुष्पों की डलिया अफसरानों को देकर,श्रमिक पंजीयन को पारदर्शी भावना के साथ हर गांव तक पहुंचाने के आग्रह किए।





श्रमिको ने दिया पसीने के देवता का सम्मान

श्रमिकों ने फावड़े उठाकर,पसीने के देवताओं को सम्मान देने आए अधिकारियों, का स्वागत किया। इस अवसर पर राम उदित यादव एकडगवा , बबलू यादव छोटकी दूब,संजय पासवान भरौड़ा,प्रेम कुमार परेवपुर, राजकुमार मिश्र करौदी,आंनद कुमार श्रीवास्तव तुरहनी बलराम , डा० उदय राज राव सोंनवा ने,श्रमिकों के पंजीयन कराने में ,अपनी टीम के साथ लगातार जुटे रहे।

Share this story