मंत्री ने देखी धान खरीद की सच्चाई तो निकल ही पड़ी बात ,बेच दिया सीएम को

मंत्री ने देखी धान खरीद की सच्चाई तो निकल ही पड़ी बात ,बेच दिया सीएम को



State News UP -सरकार अब सीधे किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए फील्ड में उतर चुकी है और बिचौलियों पर कहर बनकर योगी सरकार के मंत्री अब टूट पड़े हैं योगी सरकार के मंत्री खाद्य एवं रसद मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जब बाराबंकी पहुंचे तो उनको जो तस्वीर नजर आए उस पर यह कहने को मजबूर हो गए की

योगी जी को बेंच दिया है तुम लोगों ने सौ रुपया लेता नही और इस तरह डकैती डाल रहे हो , इतना भ्रष्ट केन्द्र अब तक मुझे नही मिला - राघवेन्द्र प्रताप सिंह ( खाद्य एवं रसद मन्त्री उत्तर प्रदेश )

किसानों के धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों की बढ़ती दखल की शिकायत जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली तो सरकार सख्त हो गयी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उनकी सरकार के खाद्य एवं रसद मन्त्री औचक निरीक्षण को जब बाराबंकी पहुँचे तो दंग रह गए और बरबस ही उनके मुँह से निकल गया कि 10,12 जिले घूमने के बाद भी यहाँ जैसा भ्रष्ट केन्द्र उन्हें अब तक नही मिला । मन्त्री ने कहा कि ऐसे क्रय केन्द्रों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । तस्वीरो में मन्त्री खुद कहते दिखाई दे रहे है कि तुम लोगों ने योगी जी को बेंच दिया है इतना अच्छा मुख्यमंत्री मिला है कि सौ रुपया लेना नही है चाय तुम्हारी नही पीते और इस तरह डकैती डलवाओगे ।

बाराबंकी के थाना बदोसराय इलाके के धान क्रय केन्द्र पर आज सरकार की सख्ती साफ दिखाई दी क्योंकि यहाँ औचक निरीक्षण करने खुद प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मन्त्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह पहुँचे । मन्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह शिकायत मिली थी कि यहाँ किसानों की धान खरीद न होकर बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है । मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी नोडल अधिकारियों सहित वह खुद औचक निरीक्षण हेतु निकले हैं । क्रय केन्द्र पर कमियाँ देखकर मन्त्री की भृकुटि तन गयी और कहा कि इतना भ्रष्ट केन्द्र उन्हें दस बारह जनपदों में नही मिला ।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मन्त्री ने जब यहाँ औचक निरीक्षण किया तो यहाँ की व्यवस्था देखकर दंग रह गए और उनके मुँह से निकल ही गया कि दस बारह जिले वह घूम चुके है मगर इतना भ्रष्ट केन्द्र उन्हें कहीं नही मिला । मन्त्री ने कहा कि जो कमियाँ मिली हैं उसके अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी । किसानों का हित उनकी सरकार में सर्वोपरि है और किसानों की अनदेखी बर्दास्त नही की जाएगी ।मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया था कि यहाँ बिचौलियों का काम बुलन्द हौसलों के साथ हो रहा है , इस लिए उन्होंने हमें यहाँ भेजा है ।

Share this story