Corruption के विरुद्ध Zero Tolerance फिर भी आबकारी इंस्पेक्टर Safe

Corruption के विरुद्ध Zero Tolerance फिर भी आबकारी इंस्पेक्टर Safe

आबकारी मंत्री के दरबार पहुंचा इंस्पेक्टर राम कुमार यादव टीम के अवैध वसूली का मामला, भाजपा महिला नेत्री ने की शिकायत

आबकारी इंस्पेक्टर राम कुमार यादव अपने दीवान व आरक्षियों के साथ एक संगठित गिरोह जैसा बनाकर निर्देश लोगों का कर रहे उत्पीड़न व धनादोहन -- रत्ना वर्मा

थाना इटियाथोक की निर्दोष मीना देवी से आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध वसूली करने का है मामला

State News UP गोण्ड़ा । भाजपा सरकार में निरंकुश गोण्डा का आबकारी विभाग अवैध वसूली के चलते सुर्खियों में बना रहता है इनके अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विगत वर्षों में भी ऐसे कारनामे करने के कारण अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा और जेल की हवा भी खानी पड़ी है । इनके द्वारा निर्देश लोगों को भी जबरन पकड़कर उनके ऊपर रोक जमाते हुए जेल में डाल देने की धमकी देते हुए उनसे धनादोहन किया जाता है ऐसा एक मामला थाना इटियाथोक के खटिकन पुरवा का प्रकाश में आया है । जिस पर भारतीय जनता पार्टी (महिला मोर्चा) अवधेष क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती रत्ना वर्मा ने आबकारी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।



भाजपा नेत्री द्वारा आबकारी मंत्री को लिखा गया पत्र


क्या है पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी ( महिला मोर्चा ) अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती रत्ना वर्मा ने आबकारी मंत्री व उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राम कुमार यादव, दीवान सर्वेश तिवारी, आसाराम, आरक्षी अमित कुमार व महिला आरक्षी राइना बानो के ऊपर निर्दोष को जबरन पकड़ने व उनसे अवैध धनादोहन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है । श्रीमती रत्ना वर्मा ने अपने पत्र के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि थाना इटियाथोक के निसारूपुर खटिकनपुरवा की महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री /समाजसेवी मीना देवी को इंस्पेक्टर राम कुमार यादव अपने टीम के साथ 29 - 9 - 2020 को सुबह 8 से 9 के मध्य जाकर जबरन उसके घर में घुस गए और कहा कि तुम अवैध शराब बनाने का कार्य करती हो यह कहकर उन्होंने मीना देवी को जबरन गाड़ी पर बिठा लिया और गोंडा आबकारी गोदाम ऑफिस ले गए रास्ते में उन्होंने 50000 की उससे मांग करते हुए कहा कि यदि तुम पैसा नहीं दोगी तो तुम्हें जेल भेज देंगे जिससे तुम्हारी नौकरी चली जाएगी उसके काफी गिड़गिड़ाने पर मामला 20 हजार पर तय हुआ । ऐसे में वीरता ने अपने भाई रघुराज से ₹18000 मंगा कर दिए शेष पैसे बाद में देने के आश्वासन पर आबकारी विभाग के कर्मियों की गिरफ्त से वह छूट सकी । वीरता मीना देवी के यहां दूसरे दिन से शेष पैसा लाकर देने के लिए वहां के दीवान के द्वारा बार-बार फोन किया जाता रहा। भाजपा नेत्री ने शिकायती पत्र में पैसे मांगने की रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराने की भी बात कही है ।

भाजपा नेत्री रत्ना वर्मा ने आबकारी इंस्पेक्टर राम कुमार यादव दीवान सर्वेश तिवारी आसाराम आरक्षी अमित सिंह वह महिला आरक्षी राइना बानो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों के द्वारा एक संगठित गिरोह जैसा बनाया हुआ है यह लोग ऐसे निर्दोषों को पकड़कर लाते हैं और धमकी देते हुए अवैध शराब निर्माता, विक्रेता बताकर जेल में डाल देने की बात कहकर उनसे धन वसूली करते हैं । भाजपा नेत्री ने आबकारी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ।



भाजपा नेत्री रत्ना वर्मा


Share this story