सलाखों के पीछे पहुंचा शातिर जालसाज अखिलेश

सलाखों के पीछे पहुंचा शातिर जालसाज अखिलेश
  • - इन्वर्टर-बैट्री, कम्प्यूटर और मोबाइल लेकर देता था फर्जी चेक
  • एसपी (ग्रामीण) के निर्देश पर रौनाही पुलिस ने धर दबोचा

फैज़ाबाद। जिले के प्रमुख बाजार क्षेत्र के लिए सिरदर्द बना शातिर जालसाज और बाउंस चेक के मास्टर माइंड अखिलेश पांडेय उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसपी (ग्रामीण) संजय कुमार के निर्देश पर रौनाही थाना व सत्त्ती चौरा पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी की। पिरखौली निवासी अखिलेश पांडेय के ख़िलाफ़ रौनाही के अलावा कई थानों में फ्रॉड के मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को विवेचक मनोज कुमार ने चालान कर उसे जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे धौकल पांडे, पिरखौली गांव निवासी अखिलेश पांडेय उर्फ़ मोनू एक शातिर जालसाज है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी की कई शिकायतें आईं। कई व्यापारियों ने रुदौली, मवई, कैंट, खंडासा और रौनाही में तहरीर दी कि हमारे प्रतिष्ठान से इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल, कम्प्यूटर व अन्य सामान अलग अलग समय पर अखिलेश ने लिया और नकदी न देकर चेक दिया। कुछ चेक फ़र्ज़ी निकले जबकि बाकी बैंक में लगाते ही बाउंस हो गए। इस सम्बंध में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चवरढार गांव निवासी मनीष तिवारी ने लाखों की धोखाधड़ी का रौनाही थाने में 420, 406, 411, 506, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा कैंट थाने के एक मुकदमे में कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट भी जारी था। 25 एनआईए एक्ट के तहत भी केस दर्ज है।

रौनाही के प्रभारी कोतवाल व एसएसआई यमुना प्रसाद पांडेय ने बताया कि मुकदमे और वारंट से अखिलेश सतर्क होकर फरार चल रहा था। सीओ सदर के निर्देश पर पुलिस ने कई बार घर व अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। अभिलेखीय साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने तलाश और तेज कर दी। गुरुवार की शाम को बरसेंडी गांव से दक्षिण बड़ागांव रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड के करीब बाग से शातिर जालसाज अखिलेश को सत्त्ती चौरा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एसआई मो. अमीन, कांस्टेबल दीपक व सीताराम ने दौड़ाकर दबोच लिया। मेडिकल कराने के बाद शुक्रवार को इसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, यहां से मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share this story