अमेरिका के नंबरो से पाकिस्तान में बैठ कर दी गई BJP विधायकों को धमकी

अमेरिका के नंबरो से पाकिस्तान में बैठ कर दी गई BJP विधायकों को धमकी

डेस्क-यूपी में भाजपा के विधायकों को पाकिस्तान में बैठ कर अमेरिका के टेक्सॉस प्रांत के नंबर से व्हाट्स एप मैसेज भेजा गया। यूपी पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार का कहना है कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश में भय फैलाने के उद्देश्य से यह धमकी सुनियोजित साजिश के तहत दी गई है। इसमें तथ्य कम और प्रोपेगंडा अधिक है। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि यूपी के 12 विधायकों के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ लोगों को भी इस तरह की धमकी भरे मेसेज मिले हैं। जिस नंबर से मेसेज आए हैं वह अमेरिका के टेक्सॉस प्रांत में लैंडलाइन के रूप में रजिस्टर है।

जांच में पता चला कि इस नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी है। यह धमकी प्रॉक्सी आईपी एड्रेस के जरिए दी जा रही हैं। इस मामले में बतौर नोडल अधिकारी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी समेत अन्य एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। एसआईटी में एटीएस के एसएसपी जोगेंद्र सिंह और एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को सदस्य बनाया गया है।

12 विधायकों ने दर्ज कराई शिकायत
अब तक 12 विधायकों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। लखनऊ में कई अन्य लोगों को ऐसे मेसेज मिलने की बात सामने आई है। अन्य राज्यों में जिन लोगों को मेसेज भेजे गए उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अगर ऐसी धमकियां किसी और के पास भी आई है तो वह नजदीकी थाने जाकर एफआईआर दर्ज करा सकता है|

Share this story