मुख्यमंत्री ने किया कानपुर मेट्रो परियोजना का शिलान्यास !

मुख्यमंत्री ने किया कानपुर मेट्रो परियोजना का शिलान्यास !
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर में 17 हजार करोड़ से बनने वाली मेट्रो परियोजना का आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शहरी विकास मंत्री वैंकेयानायडू ने शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नारियल फोड़कर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौजूद मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू ने भी मेट्रो का शिलान्यास किया।
क्या बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने बिना घोषणा पत्र के ही मेट्रो दे दी है।मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने में केन्द्र सरकार मदद करेगी एैसा विश्वास है।उन्होंने कहाकि लखनऊ तर्ज पर कानपुर में भी मेट्रो का काम होगा।मुख्यमंत्री बोले हमने गोरखपुर में एम्स के लिए भूमि दी।समाजवादी सरकार विकास के लिए केन्द्र सरकार का सहयोग करेगी।इस दौरान सीएम ने केन्द्र सरकार पर तंज भी कसा कि हमने समाजवादी एम्बुलेंस लिख दिया तो केन्द्र सरकार ने धन रोक दिया।हम केन्द्र की मदद के बिना भी एम्बुलेंस चला रहे है।उन्होंने यह भी कहा कि राज्य ने भाजपा को सबसे ज्यादा सांसद दिये तो सबसे ज्यादा धन भी राज्य को ही मिलना चाहिए। कानपुर के उद्योगां का जिक्र छेड़ेते हुए सीएम ने कहा कि कानपुर उद्योगां का शहर है।यहां काटन मिले थी।सबसे ज्यादा चर्म उत्पाद कानपुर से विदेश जाता है।मेट्रो से कानपुर को गर्व महसूस होगा।इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने स्मार्ट फोन देने का भी जिक्र कर दिया।मेट्रो के शिलान्यास के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केडीए के एक हजार करोड़ के कार्यो का भी शिलान्यास किया। क्या बोले वैंकेया नायड- मेट्रो शिलान्यास के लिए पालिका स्टेडियम में आयोजित समारोह में वैंकेया नायडू ने कहा कि कानपुर मेट्रो के साथ ही स्मार्ट शहर भी बनेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनायेंगे।जल्द ही वाराणसी और इलाहाबाद में भी मेट्रो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिलेगी।
क्या दिया सीएम अखिलेश ने
17092 करोड़ की लागत से कानपुर मेट्रो रेल परियोजना 142 करोड़ से रामगंगा एन्क्लेव में 1880 सस्ते आवास 66.56 करोड़ से फूल बाग़ में 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था 55.93 करोड़ की बहुमंजलीय आवासीय योजना 22 करोड़ से शताब्दीनगर में 1780 समाजवादी आवास 30 करोड़ से सवर्ण जयंती विहार में आवासीय योजना 21.57 करोड़ की भागीरथी एन्क्लेव आवासीय योजना 22.80 कारोड़ की आवासीय योजना का शिलान्यास किया। 217.92 करोड़ की पनकी न्यू ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण 36 करोड़ से मैनावती मार्ग का चौडीकरण 13.89 करोड़ से मोतीझील म्यूजिकल फाउंटेन और पार्क का सौंदर्यीकरण 14 करोड़ रुपए से काशीराम शहरी आवास योजना 3 करोड़ की लगत से गांधी भवन का जीर्णोधार 12 करोड़ की लगत से फूलबाग पार्क का सौंदर्यीकरण 13.5 करोड़ की लगत से कैनाल पटरी में बनी मल्टीपार्किंग

Share this story