3 माह से मानदेय न मिलने से कस्तूरबा कार्मिकों की जीविका प्रभावित

3 माह से मानदेय न मिलने से कस्तूरबा कार्मिकों की जीविका प्रभावित

केजीबीवी संघ ने बीएसए से मांगा अविलंब मानदेय

संघ ने मुख्यमंत्री को समस्याओं भरा भेजा पत्र

बलरामपुर -केजीबीवी शिक्षक शिक्षकेतर एसोसिएशन जिला इकाई ने 3 माह से मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताई है संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द मानदेय निर्गत करने की मांग की है।

दाना ना पानी खरहरा दूनो जून


संघ जिलाध्यक्ष सविता शुक्ला ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को बीते 3 माह से मानदेय न मिलने पर जीविका प्रभावित होने की बात कही है जिला अध्यक्ष ने कहा कि 24 घंटे शासन-प्रशासन काम ले रहा है उसके बाद भी समय से मानदेय ना देना कस्तूरबा कार्मिकों सहित परिजनों को जानबूझकर परेशान करना है मानदेय के अभाव में परिवार के दायित्वों का निर्वहन करना मुसीबतों का सामना करने के बराबर है संघ उपाध्यक्ष सुधा मिश्रा ने कहा कि एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार सभी संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाकर उन्हें सौगात दे रही है वहीं 24 घंटे आवासीय ड्यूटी लेकर कस्तूरबा कार्मिकों को मानदेय बढ़ा ना तो दूर समय से मानदेय देना भी सरकार भूल गई है जिला मंत्री बृजेंद्र शुक्ला ने केंद्र व राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कस्तूरबा कर्मचारियों को नियमितीकरण ना करना मिशन 2019 कि सफलता का बाधक बताया है मानदेय की आस में बैठे शिक्षक अरविंद मोहन पांडे व विजय यादव की मानें तो शासन-प्रशासन सिर्फ कस्तूरबा कार्मिकों से काम लेना जानता है लेकिन उनकी गृहस्ती कैसे चल रही है इस बारे में शासन प्रशासन को कोई परवाह नहीं है 3 माह से मानदेय ना मिलने पर संघ उपाध्यक्ष शकुंतला यादव इंदुमती दिनेश मोरिया प्रीति सिंह सुशीला सिंह सुनीता सोनी भानु सिंह सुरेश शुक्ला संगीता सिंह उषा पांडे प्रेमलता ममता गीता देवी अर्चना सिंह सैयदा रीता पांडे अलका अग्रवाल नीलम सिंह दीपक यादव सुधांशु श्रीवास्तव शशी शुक्ला अंशुमान शीतल बंदना त्रिवेदी प्रियंवदा ममता यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से अविलंब बकाया मानदेय देने की मांग की है साथ ही साथ मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कस्तूरबा कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के पहले नियमितीकरण करने समान कार्य का समान वेतन देने वह 24 घंटे की ड्यूटी के बाध्यता को खत्म करने के लिए पत्र लिखा है।

Share this story