अगर आपकी उम्र है 14 से 35 साल कौशल विकास मिशन दिलाएगा रोजगार

अगर आपकी उम्र है 14 से 35 साल कौशल विकास मिशन दिलाएगा रोजगार
  • रोजगार मुहैया कराने व युवाओं को स्वावलम्बी बनाने का काम कर रहे हैं प्रशिक्षण केन्द्र-डीएम
  • कौशल विकास मिशन केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया उद््घाटन

गोंडा -कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को पंसदीदा ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कोई धनराशि भी नहीं खर्च करनी पड़ रही है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कैंपस इंटरव्यू के जरिए उन्हें विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बातें जिलाधिकारी जेबी सिंह ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत फ्रन्टलाइन ग्लोबल सर्विस द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र का अफीम कोठी, विष्णुपुरी कालोनी में उद्घाटन करने के उपरान्त अपने सम्बोधन कही।
फीता काटकर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की स्थापना कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा शिक्षित युवा पीढ़ी रोजगार पानेे के साथ ही वे स्वावलम्बी भी बन रही हैं। डीपीएम प्रदीप मिश्र ने कौशल विकास मिशन के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कोर्सों में इनफारमेशन एंड कम्यूनीकेशन टेक्नालाजी, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी कल्चर, गारमेंट मेकिंग एंड फैशन डिजाइनिंग, बैंकिंग एंड एकाउन्टिंग, टैली एंड डीटीपी, प्रिंटिंग एण्ड पब्लिकेशन आदि कोर्स विभिन्न केंद्रों पर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि 14 से 35 आयुवर्ग के युवक और युवतियों को अपनी इच्छा से चयनित पाठ्यक्रमों में निरूशुल्क पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, महिलाओं और दिव्यांगों को वरीयता दी जाती है।

मूल पाठ्यक्रम के साथ ही साथ सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक और युवतियों को व्यक्तित्व विकास, अंग्रेजी बोलने और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी के लिए साफ्ट स्किल में प्रशिक्षण दिया जाता है। रोजागर के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि युवक और युवतियों के लिए कौशल विकास मिशन रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में वरदान साबित हो रहा है। जिले में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है। 70 फीसद प्रशिक्षणार्थियों को कैंपस इंटरव्यू के जरिए रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर ही 135 प्रशिक्षार्थियों को दो-दो सेट सेट वर्दी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद इरफान मोईन द्वारा किया गया।
केन्द्र उद्घाटन के समय उपनिदेशक सूचना हंसराज, डी0डी0 नाबार्ड संजय श्रीवास्तव, आरसेटी निदेशक साधना दूबे, एम0आई0एस0 मैनेजर मानस मणि पाण्डेय, सेन्टर हेड संतोष चैधरी, सर्व शिक्षा अभियान जिला समन्वयक राजेश सिंह, आदर्श कश्यप, विनोद सिंह, ब्रजेश सिंह, रूचि श्रीवास्तव, साधना व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Share this story