श्रमिक परिवारों के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण -- Samim Aktar Deputy Labour Commissioner

श्रमिक परिवारों के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण -- Samim Aktar Deputy Labour Commissioner

चिकित्सा विभाग और यूनिसेफ के कर्मचारी अभियान के पूर्व कार्यस्थल पर विशेष शिविर करेगें आयोजित


गोण्डा । मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 2018 को जनपद में साफलतापूर्वक कराये जाने के उद्देश्य से आज एक बैठक उप श्रमायुक्त की अध्यक्षता में उप श्रमायुक्त कार्यालय गोण्डा में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से श्रमिक परिवारों के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किये जाने पर चर्चा की गई ।

अभियान के संबंध में डॉ देवराज एवं सतीश कुमार यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर ने विस्तार पूर्वक मिजेल्स रूबेला और कार्ययोजना के बारे में बताया । बैठक में जनपद के सभी कारखानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग और यूनिसेफ के कर्मचारी अभियान के पूर्व कार्यस्थल पर विशेष शिविर आयोजित करेंगें इसी प्रकार पराग दूध के सभी सोसायटी पर भी शिविर आयोजित किया जायेगा । ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन का प्रयोग किया जायेगा ।
उप श्रमायुक्त द्वारा सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई । बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री शेषनाथ सिंह ,वीरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, संजय शुक्ला, अनिल मिश्रा , मुहम्मद अब्बास , संजय मिश्रा ,रिज़वान , चंद्रेश यादव ,अंकुर आदि मौजूद रहे ।

Share this story