मिलेगी राहत लखनऊ वालों को भारी गर्मी से मानसून कभी दे सकता है दस्तक

मिलेगी राहत लखनऊ वालों को भारी गर्मी से मानसून कभी दे सकता है दस्तक
राजधानी में मानसून का प्रवेश, गुरुवार से होगी झमाझम बारिश आज भी बारिश के आसार जुलाई भर छाए रहेंगे बादल लखनऊ -भारी गर्मी से लखनऊ वालों को जल्दी ही राहत मिल सकती है मौसम विभा की मानें तो मंगलवार को जहाँ रिमझिम फुहारों का आनंद मिल सकता है जो गुरुवार से भरपूर मानसून लेकर आएगा और 23 जून से झमाझम बारिश होगी। लगातार दो सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। इन दिनों जमकर बारिश होने के आसार हैं। पिछले कई दिनों से चिपचिपाती गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि रविवार को दिन भर बादलों की आवाजाही से शाम को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। नमी में कमी न आने से उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को घने बादल छाए रहेंगे और अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी 79 फीसदी रही। मौसम विभाग ने मानसून आने का दावा किया मौसम विज्ञानियों की मानें तो पूर्वी प्रदेश में बादलों ने प्रवेश कर लिया है और गुरुवार से तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। पूरे जुलाई में आसमान में घनघोर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान झमाझम बारिश होगी। इसके बाद से वातावरण में नमी का प्रतिशत भी गिरेगा। जिससे उमस से राहत मिलेगी। वहीं अगले एक हफ्ते तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Share this story