पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले

पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले
लखनऊ -जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इंडिया ) के अध्यछ रंजीत यादव की अध्यछता आज उत्तर प्रदेश के गवर्नर श्री राम नाइक जी को पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया गया व एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमे निम्न बातें सामिल थी मांगों पर आश्वासन भी उनके माध्यम से दिया गया समस्याओं में --मीडिया कर्मी की आकस्मिक मौत पर प्रदेश सरकार द्वारा नौकरी व बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार ले // /मीडिया कर्मी को जीवन बीमा /दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाये जिसका खर्च राज्य सरकार उठाये // / पत्रकार को असुरछा की स्थिति में सात दिनों के अंदर जांचोपरांत शस्त्र लाइसेंस दिया जाए // /किसी भी पत्रकार के ऊपर किसी भी तरह का मुक़दमा दर्ज होने से पहले उच्च अधिकारी द्वारा जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाए /इसके साथ साथ अन्य आधा दर्जन मांगे भी सामिल थी जिस पर माननीय राज्यपाल महोदय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को लिखते हुए सहियोग करने की बात की है इस अवसर पर नकुल वर्मा लखनऊ वरिष्ठ पत्रकार श्री विमलेश शुक्ल जी उपस्थित रहे

Share this story