नवजात बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज राम मनोहर लोहिया में नई यूनिट

नवजात बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज राम मनोहर लोहिया में नई यूनिट
लखनऊ -डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब नवजात बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल में जल्द ही 12 बेड का न्यू यूनिट खोला जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने कुछ माह पहले ही इस यूनिट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है। इसके लिए शासन ने 41 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अस्पताल में नवजात बच्चों को लेकर परिजन आते हैं, लेकिन सुविधा न मिल पाने के कारण उन्हें केजीएमयू और क्वीन मैरी अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है। वहां भी बेड न खाली होने के कारण परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी जगहों से धक्के खाकर परिजनों के पास प्राइवेट अस्पताल ही एक चारा बचता है, जहां इलाज के नाम पर लूटा जाता है। लेकिन इस यूनिट के खुलने के बाद परिजनों को इस समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा।

Share this story