डीएम के प्रयास से अब गोण्डा में पेंशनर बैठेंगे अलग कक्ष में

डीएम के प्रयास से अब गोण्डा में पेंशनर बैठेंगे अलग कक्ष में

जिलाधिकारी के प्रयासों से कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर्स को मिला कक्ष

पेंशनर्स कक्ष कर्मचारियों की यादें ताजा करने के साथ-साथ सम्बन्धों को भी ताजा करने का करेगा काम

गोण्डा जिलाधिकारी जे बी सिंह के प्रयास से जनपद मुख्यालय पर पेंशनभोगियों को बैठने के लिए कक्ष की व्यवस्था की गई जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी गोण्डा ने ने फीता काटकर किया ।
जिलाधिकारी ने पेंशनर्स कक्ष का शुभारम्भ करने के उपरान्त पेंशनर्स का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद गोण्डा प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर पेंशनर्स के लिए पेंशनर्स कक्ष की व्यवस्था हो पाई है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार इसी तर्ज पर प्रदेश के सभी जनपदों में पेंशनर्स कक्ष की व्यवस्था करने जा रही है। उन्होने कहा कि पेंशनर्स कक्ष के बन जाने से कलेकट्रेट में आने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहुत सहूलियत होगी। इसके अलावा पेंशनर्स कक्ष कर्मचारियों की यादें ताजा करने के साथ-साथ सम्बन्धों और यादों को भी ताजा करने का काम करेगा। बताते चलें कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी के प्रयासों से पेंशनर्स के लिए पेंशनर्स कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिचित कराई गईं हैं। इस अवसर पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी ने बताया कि इस समय जनपद में लगभग दस हजार पेंशन भोगी सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जो कि अपने कामों से कलेक्ट्रेट आते रहते हैं। अब पेंशनर्स कक्ष बन जाने से उन्हें सहायता मिल सकेगी। उन्होने आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पेंशनर्स दिवस मेें आने हेतु पेंशनर्स को आमंत्रित भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित कोषागार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story