सरयू नहाने गये तीन किशोर डूबे ,एक को बचाया गया

सरयू नहाने गये तीन किशोर डूबे ,एक को बचाया गया

महराजगंज-क्षेत्र के सकतपुरा गाँव के चार किशोर सायकिल से नदी नहाने हेतु दलुआ घाट सरयू नदी गये थे जहां तीन नदी मे स्नान करते समय डूब गये बाहर बैठे एक किशोर के शोर मचाने पर गाँव के एक युवक ने वैभव दूवे को बचा लिया वही दो युवक डूव गये।इसी घाट पर तीन सप्ताह पूर्व भी दो युवकों की डुबने से मौत हो चुकी है।रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के सकतपुरा गाँव निवासी संत मौर्या पुत्र लालधर मौर्य उम्र 15 वर्ष, उसका छोटा भाई खुशहाल उम्र नौ बर्ष,बैभव दूवे पुत्र संतोष दूवे उम्र14 बर्ष,अनुराग मिश्र पुत्र दयाराम मिश्र निवासी महराजगंज आजमगढ जो अपने फूफा स्व जनार्दन दूवे सकतपुरा के वहाँ रहता था। सायकिल से नहाने दिन मे साढ़े नौ बजे आये थे।खुशहाल को छोड़कर तीनों किशोर नदी मे नहाने उतर गये।जहां तीनों डूबने लगे।तीनो को डूबते देख खुशहाल ने शोर मचाया |

तो दलुआ गाँव निवासी शिवगणेश पासवान ने वैभव दूवे को बचा लिया मगर संत व अनुराग डूब गये।घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार भीमचंद,सीओ प्रशान्त सिंह सहितअन्य लोग पहुँच गये।इन लोगों ने जाल डलवाकर खोजबीन शुरू कराया तो साढ़े बारह बजे संत मौर्य की लाश मिला।वही अनुराग की तलाश जारी है।जिनका शव नहीं मिला है।इसी स्थान पर तीस अप्रैल को दो युवक विवेक पासवान व सत्यम गौड़ डूब गये थे।

मेमोरियल स्कूल मे दशवी का छात्र था
दसवीं का छात्र था संत मौर्य--संत मौर्य झूमिला बाजार स्थित ए के मेमोरियल स्कूल मे दशवी का छात्र था।वह तीन भाइयों मे दूसरे नंबर पर था।उसका बड़ा भाई अरविंदहै।वहीअनुराग मिश्र लाल किशोरी दैवी उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय झुमिलाबाजार मे कक्षा छः का छात्र था वह दो भाई थे बड़ा सुरज है।घटना की सूचना के दो घण्टे बाद आयी जाल।दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद भी जब अनुराग का शव नही मिला,तो इसी बीच घटनास्थल पर पहुँचे क्षेत्रिय विधायक विनय शंकर तिवारी से वहां मौजूद जनता ने गोताखोर नही बुलाने का आक्रोश प्रशासन के प्रति जताया।जिस पर विधायक ने दूरभाष पर ही जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से एन.डी.आर.एफ की एक टीम भेजने को कहा।

Share this story