नहीं मिलेगी आपको गाँव में चिट्ठी

नहीं मिलेगी आपको गाँव में चिट्ठी

पीलीभीत -अगर आपको किसी की चिट्ठी की इंतजारी है तो हो सकता है की आपको कुछ दिनों के लिए दिक्कत हो क्योंकि ग्रामीण डाकसेवक हड़ताल पर हैं |

ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के ग्रामीण डाकसेवक हडताल शुरू की है। डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर पर नारेबाजी कर धरना दिया। वहीं पुलिस ने बिना अनुमति मुख्य डाकघर में चल रहे धरने को समाप्त करवाया। पीलीभीत में डाक विभाग में करीब सवा दो सौ ग्रामीण डाकसेवक काम करते हैं। आरोप है कि इन सभी को क्षमता से अधिक कार्य देने के बावजूद नाममात्र का पारिश्रमिक दिया जा रहा है। लंबित मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में डाकसेवकों ने ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के आह्वान पर 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की थी जिसे आज सुबह सुनगढी थाना पुलिस ने खत्म करवायी। हड़ताली डाकसेवकों ने मुख्य डाकघर परिसर में एकत्र होकर धरना दिया। इस दौरान सभा भी हुई। कहा गया कि डाकसेवकों की जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआईजीडीएसयू द्वारा दिए गए सुझावों के साथ लागू कराने, ग्रामीण डाकसेवकों को आठ घंटे कार्य व विभागीकरण करने, पेंशन व्यवस्था लागू कराने व केंद्रीय कैट व मद्रास बेंच के आदेशों के अनुसार जीडीएस को भी पेंशन लागू कराने व जीडीसी का टारगेट के नाम पर उत्पीड़न बंद करने आदि की मांग लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन अभी तक किसी भी मांग का निस्तारण नहीं किया गया। तय हुआ कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।

Share this story