गुरुद्वारा में वैक्सीनशन ,रोज 800 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

Vaccination process

 लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में चल रहा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर

(आर एल पाण्डेय)
लखनऊ।सरदार रंजीत सिंह ने बताया कि यह सेंटर जून माह से चलाया जा रहा है जिसमें रोजाना  आठ सौ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिला संवाददाता आर एल पाण्डेय ने आज सुबह करीब दस बजे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला पहुंच कर मेगा वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा।

गेट के बाहर दाहिनी तरफ लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी। गुरुद्वारा के अंदर सभी लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था थी। सभी लोग  कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सेवादार दरवाजे से लेकर अंदर तक कदम - कदम पर डटे थे। फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था थी जो सिस्टमैटिक लग रही थी।

पेयजल से लेकर लंगर तक की सारी व्यवस्था दुरुस्त थी। सारे पंखे चल रहे थे । ऐतिहासिक गुरुद्वारा के अंदर गर्मी का एहसास ही नहीं हो रहा था ।भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में सेवादार मुस्तैद थे। मेन गेट से प्रवेश होता था, दूसरी तरफ के गेट से निकास था। विनम्रता पूर्वक सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे थे, सभी लोग संतुष्ट थे।

शायद राजधानी में ऐसा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर कहीं नहीं है जहां इतनी दुरुस्त व्यवस्था हो। यह वैक्सीन सेंटर सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह मीत सचिव गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला लखनऊ हरविंदर सिंह टीटू एवं हरविंदर पाल सिंह लखविंदर सिंह पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह सलूजा जी की देखरेख में चल रहा है

Share this story