विकासखंड तारुन, ग्राम सभा रामदासपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ

Bharat sankalp yatra
 


ग्रामपंचायत में बाबा श्री रामनरेश अमृत सरोवर का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

अयोध्या। विकासखंड तारुन, ग्राम सभा रामदासपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिलक राम पांडेय, ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप वर्मा ग्राम तथा प्रधान प्रतिनिधि डिंपल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामसभा के निवासीगण तथा प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मिलित हुए। 
     ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री डिंपल सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव में लाकर ग्राम पंचायत को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। ग्राम सभा के विद्यालयों का कायाकल्प एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जा चुका है और तालाबों का जीर्णोद्वारा भी कराया जा रहा है जिससे वर्षा जल का संचयन किया जा सके और ग्राउंड वाटर को बढ़ाया जा सके। 
      श्री डिंपल सिंह ने बताया कि जल्द ही ग्रामपंचायत में बाबा श्री रामनरेश अमृत सरोवर का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। ग्राम सभा में जलजीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल की योजना का कार्य तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही ग्रामवासियों को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। ग्राम सभा में आवास योजना और शौचालय के लाभार्थियों की पहचान कराकर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
       कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के पात्रों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, अनुराग सिंह, गौतम वर्मा, रमेश सिंह, रामानुज निषाद, मोहम्मद रियाज, संग्राम वर्मा, दीपक पांडे, नितेश सिंह, जनार्दन सिंह, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story