छात्र-छात्राओं के  मतदाता परिचय पत्र, फार्म ऑनलाइन भरवाए गए

NSS Camp for Voters registration
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री जय नारायण महाविद्यालय लखनऊ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने युवा छात्र-छात्राओं के मध्य जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत महाविद्यालय के अनेक युवा छात्र-छात्राओं से उनके मतदाता परिचय पत्र के विषय में व्यापक सर्वे किया गया। सर्वे में ऐसे युवा छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया, जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या जनवरी 2024 में पूर्ण हो रही है और उन्होंने अपना मतदाता परिचय पत्र अभी तक नहीं बनवाया है।

ऐसे युवा छात्र-छात्राओं को स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं के  मतदाता परिचय पत्र, फार्म ऑनलाइन भरवाए गए। उल्लेखनीय है कि,  निर्वाचन आयोग, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में विगत एक सप्ताह से मतदाता परिचय पत्र को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जनसंपर्क अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस कड़ी में स्वयंसेवकों ने अभी तक महाविद्यालय के 330 छात्रों को चिन्हित किया है तथा उनके वोटर आईडी कार्ड बनाने का कार्य स्वयंसेवकों के एक दल द्वारा किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों से कहा कि मतदान हमारा मौलिक और संवैधानिक अधिकार है। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए समाज के सभी वर्गों का मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रहे स्वयंसेवकों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस कार्य में अपने स्तर से सभी प्रकार का सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य जनसंपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश,डॉ अंशुमाली शर्मा ने छात्र-छात्राओं से अपना योगदान देने की अपील की।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय के अतिरिक्त अपने घर और पड़ोस में भी उन लोगों को चिन्हित करें जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, और उनका नामांकन स्वयं आगे बढ़कर करवाए। स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे वोटर आईडी नामांकन अभियान के तहत महाविद्यालय  विजिट करने वाले ऐसे अभिभावक भी संपर्क में आए जिनकी वोटर आईडी अभी तक नहीं बनी थी। स्वयंसेवकों ने उनके भी वोटर आईडी कार्ड का नामांकन, ऑनलाइन फॉर्म भरवा कर किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रगति एवं प्रेरणा इकाई के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ बलवंत कुमार बारी, डॉ विजय राज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, हर्ष बर्धन अवस्थी, हर्ष वर्मा, अमरजीत यादव, अंकित विश्वकर्मा, अमित कुमार, सुरभि प्रजापति, आदिति मिश्रा एवं अनेक स्वयंसेवक  उपस्थित रहे।

Share this story