हम सिर्फ कर्मचारी तक ही सीमित न रहें, हम कर्मयोगी बनें
Jan 9, 2024, 15:26 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इंडियन बैंक, आंचलिक कार्यालय में पंकज त्रिपाठी , फ़ील्ड जेनरल मैनेजर, के आमंत्रण पर *श्रीमान् अपरिमेय श्याम प्रभुजी, अध्यक्ष इस्कॉन लखनऊ* ने कार्यपालकों व वरिष्ठ अधिकारियों को श्रीमद्भगवद्गीता की शिक्षाओं पर आधारित *_कर्मचारी से कर्मयोगी_* विषय पर संबोधित करते हुए इस बात पर महत्व दिया कि हम सिर्फ कर्मचारी तक ही सीमित न रहें, हम कर्मयोगी बनें, जिससे हम निजस्वार्थ से नहीं अपितु स्वतः आंतरिक प्रेरणा से सेवा तथा कर्तव्य समझकर कार्य करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें।