सीतापुर मे गेंहूँ खरीद 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक

Wheat procurement in Sitapur from 15 March 2024 to 15 June 2024
किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ने पदाधिकारियों को सामाजिक न्याय महासंकल्प की दिलाई शपथ
सीतापुर- जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन के पत्र दिनांक 26 दिसम्बर 2023 द्वारा निर्गत गेंहूँ क्रय सम्बन्धी समय-सारिणी के अनुसार गेंहूँ खरीद 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक कराये जाने के निर्देश है। पिछले वर्ष के सापेक्ष रू0 150 / - की वृद्धि करते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य रू० 2275/- प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। जनपद में खाद्य विभाग के 22, पी०सी०एफ० के 30, पी०सी०यू० के 35, यू०पी०एस०एस० के 08, भारतीय खाद्य निगम के 12 एवं मण्डी समिति के 03 कुल 110 गेंहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में गेंहूँ कृषक पंजीकरण 01 जनवरी 2024 से प्रारम्भ है। अद्यतन तिथि तक 565 किसानों द्वारा कृषक पंजीकरण कराया गया है। कृषक भाई गेंहूँ विक्रय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाइल फोन तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण आवश्यक है।


जनपद में धान क्रय केन्द्रों पर कृषक भाई जाकर अपना गेंहूँ पंजीकरण करा सकते है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके कृषकों को गेंहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। गेंहूँ बिक्री हेतु (ओ0टी0पी0) आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक भाई पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नंबर अंकित कराएं एवं एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें। बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने पर पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य का विवरण एवं आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य है। कृषि विभाग द्वारा 531069 कृषक भाइयों को गेंहूँ पंजीकरण कराये जाने हेतु एस०एम०एस० प्रेषित किये गये है। अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक गेहूं कृषक पंजीकरण कराने का कष्ट करें |

रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी

Share this story