हरदोई  में संत कृष्ण कन्हैया एवं संत श्रीपाल जी की जयंती पर यज्ञ एवं भंडारा आयोजित

महाराज

 (आर एल पाण्डेय )
लखनऊ।शिव सत्संग मण्डल के संस्थापक संत श्री कृष्ण कन्हैया एवं संत श्री श्रीपाल जी की जयंती के अवसर पर टोडरपुर के निकटवर्ती ग्राम हुसेनापुर धौकल में बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर में यज्ञ के साथ शिव पूजा का आयोजन हुआ। इस मौके पर आश्रम प्रांगण में विशाल कन्या भोज कराया गया।


शिव सत्संग मण्डल आश्रम में सुबह से ही शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।बड़ी संख्या में शिव सत्संग मण्डल के अनुयाई संत कृष्ण कन्हैया एवं संत श्रीपाल की समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धा भक्तिपूर्वक मत्था टेका।इस मौके पर मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि परमेश्वर की महिमा अनन्त है। जो जीवात्मा को सदगति प्रदान करता है।उन्होंने ध्यान भजन के माध्यम से सत्यमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

यज्ञ के क्या फायदे हैं ?

कहा कि वैदिक संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है।यज्ञ करने से वातावरण की शुद्धि होती है। यज्ञ में डालने वाली औषधियुक्त आहुतियों से वातावरण में फैले हानिकारक जीवाणुओं का अंत होता है। इसलिए सभी को यज्ञ जरूर करना चाहिए।


इस अवसर पर महात्मा विनोद मिश्र, रवीन्द्र,प्रचार प्रमुख महावीर सिंह,राम बहोरन,बसंत लाल,महेश,देवराज,केंद्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना,शिक्षक सत्येन्द्र कुमार सक्सेना, विहिप के आजाद सिंह एवं निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्र. नवनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Share this story