जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में युवा नवप्रवर्तकों ने प्रस्तुत किए रोचक आईसीटी, उद्यमिता, कृषि आधारित मॉडल
संदीप माहेश्वरी शो के फेम वासु प्रजापति भी हुए शामिल, प्रस्तुत किया अपने व्यवसाय का मॉडल, रहे अव्वल
अमन के आईसीटी आधारित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 की हुई चर्चा, अर्जित धनराशि को करेंगे प्रोजेक्ट विस्तार में खर्च
जिला नवप्रवर्तन प्रदर्शनी: एक क्लिक में युवाओं को शैक्षिक अवसरों की जानकारी देती है अमन की वेबसाइट
बागपत 30 दिसंबर 2023 – शनिवार को नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों के माॅडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें ट्यौढी गांव निवासी इनोवेटर वासु प्रजापति द्वारा प्रदर्शित मोबाइल फोन डाटा केबल निर्माण की मशीन को प्रथम स्थान मिला। नव प्रवर्तक वासु प्रजापति को हाल ही में संदीप माहेश्वरी के शो में भी आमंत्रित किया गया था। वासु के मॉडल की विशेषता रही कि वह रिसाइकल प्लास्टिक से डाटा केबल बनाते है।
वहीं द्वितीय स्थान आईटीआई खेकड़ा से प्रिया ने प्राप्त किया जिसमें उन्होंने वेस्ट टू वेल्थ मॉडल दर्शाया। नेहरू युवा केंद्र बागपत से अमन कुमार के सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनकी वेबसाइट एक ही क्लिक में युवाओं एवं पेशेवरों को शैक्षिक अवसरों, कार्यक्रमों एवं संसाधनों की जानकारी देती है। अमन ने बताया कि नवंबर 2021 में शून्य लागत में वेबसाइट बनाई थी और इसको दो वर्ष की अवधि में 76,87,200+ से अधिक लोग देख चुके है जिससे लगभग 3 लाख रुपए का मुनाफा भी हुआ है।
सूचना संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी आधारित नगर निकाय निर्वाचन एप और कांवड़ यात्रा एप बनाने का श्रेय भी अमन को जाता है जिसके माध्यम से एक ही क्लिक पर 25 हजार मतदाताओं को बूथ लोकेशन मिली और 3.30 लाख शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा सुगम बनी थी। अमन ने कहा कि वह पुरुस्कार राशि से अपनी वेबसाइट को विकसित करेंगे। वहीं सांत्वना पुरुस्कार में असर मोहम्मद, शादाब अली सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया।
जिला विज्ञान क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ प्रीति शर्मा ने सभी को प्रोत्साहित किया। विजेताओं में प्रथम को आठ हजार, द्वितीय को पांच हज़ार और तृतीय को तीन हजार का पुरुस्कार दिया गया। साथ ही अन्य पांच उत्कृष्ट प्रतिभागियों में प्रत्येक को दो हजार की नकद प्रोत्साहन राशि दी गई। निर्णायक मंडल में डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डॉ विनोद कुमार शर्मा, विनोद भारद्वाज आदि निर्णायक मंडल में रहे।