धान काटने गया किसान देखा 11 फिट का अजगर ,वैन विभाग की टीम ने पकड़ा

धान काटने गया किसान देखा 11 फिट का अजगर ,वैन विभाग की टीम ने पकड़ा

नरेचा ग्राम सभा के मजरा सैदनपुर के किसान के खेत में मिला 11 फीट का अजगर

ग्राम वासियों मचा हाहाकार

वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर

State News UP गोंडा -छपिया -सैदनपुर- सुबह किसान अपने खेत में धान काटने गया तभी किसान स्वरूप गुर्जर ने अजगर को देखा तुरंत तत्परता दिखाते हुए 100 नंबर डायल किया वह थाना छपिया को सूचित किया मौके पर दो पुलिसकर्मी पहुंचे उसके बाद वन विभाग की टीम सादुल्लानगर रेंज के दरोगा अवधेश चौधरी को सूचित किया गया तदुपरांत वन रक्षक सुधीर कुमार श्रीवास्तव व उनके सहयोगी सत्यनारायण मौके पर पहुंचकर बड़े साहस के साथ 11 फीट का अजगर पकड़ा जिसका वजन 30 से 35 किलो था तब जाकर ग्रामीण वासियों ने राहत की सांस ली




वनरक्षक हुआ घायल

वनरक्षक सुधीर कुमार श्रीवास्तव को अजगर पकड़ते वक्त उनके हाथ की उंगली में अजगर ने का छोटा सा जख्म दे दिया उनको चिकित्सा विभाग में मरहम पट्टी करवाई गई उनकी हालत ठीक है





Share this story