आईपीएल 2021 : पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला (लीड-1)

दुबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आईपीएल 2021 : पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला (लीड-1)
आईपीएल 2021 : पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला (लीड-1) दुबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी संभावना को देखते हुए काफी अहम है। हालांकि, मैच जीतने पर भी उसे नॉकआउट में स्थान बनाने के लिए दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा जबकि सीएसके के लिए दो हार के बाद यह मैच जीत की पटरी पर लौटने के लिहाज से अहम होगा।

अगले सीजन में सीएसके के लिए खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध रहने को लेकर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, आप मुझे पीली जर्सी में देखेंगे लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा यह नहीं पता। बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। हम इसके होने का इंतजार करेंगे क्योंकि इसमें दो नई टीमें जोड़ी जाएंगी। नई रिटेंशन नीतियां भी होंगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

--आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

Share this story