इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे: एसीए चीफ ग्रीनबर्ग

सिडनी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी टोड ग्रीनबर्ग ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे। आश्वासन मिलने के बाद कप्तान जोए रूट ने खुद दिसंबर में एशेज के लिए प्रतिबद्दता दिखाई है।
इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे: एसीए चीफ ग्रीनबर्ग
इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे: एसीए चीफ ग्रीनबर्ग सिडनी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी टोड ग्रीनबर्ग ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे। आश्वासन मिलने के बाद कप्तान जोए रूट ने खुद दिसंबर में एशेज के लिए प्रतिबद्दता दिखाई है।

ग्रीनबर्ग ने बुधवार को द सिडनी मोनिर्ग हेराल्ड से कहा, खिलाड़ियों को हमसे आश्वासन चाहिए था। पिछले तीन महीने में जो हुआ है वो शायद अगले तीन महीने में न हो।

उन्होंने कहा, हमने खिलाड़ियों से बात की है, हमने वैक्सीनेशन दर के बारे में भी बात की और सरकार की क्या योजना है उसके बारे में भी बात की है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने सही मुद्दा उठाया था और उन्होंने कफी पेशेवर तरीके से सभी चिजों को संभाला है और उन्हें इस बात के लिए श्रेय देना चाहिए।

ग्रीनबर्ग ने कहा, इंग्लैंड की टीम यहां शानदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि यहां कि परिस्थितियां उनके अनुकूल है और इस गर्मी में उनके लिए शानदार एशेज रहने वाला है।

--आईएएनएस

आरएसके/आरजेएस

Share this story