एक और भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, 5 की मौत

काबुल, 24 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार को आए भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह की शुरूआत में आए भीषण भूकंप में 1,100 लोगों की मौत हो गई थी।
एक और भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, 5 की मौत
एक और भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, 5 की मौत काबुल, 24 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में शुक्रवार को आए भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह की शुरूआत में आए भीषण भूकंप में 1,100 लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक ट्वीट में कहा, दुर्भाग्य से एक बार फिर पक्तिका प्रांत के गयान जिले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भूकंप आया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

बुधवार तड़के 5.9-तीव्रता के भूकंप ने गयान और बरमल जिलों में तबाही मचाई, जिसमें 1,600 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। भूकंप को दो दशकों में सबसे घातक माना जाता है। भूकंप का केंद्र खोस्त शहर से 44 किमी दूर था और झटके पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए।

--आईएएनएस

एचएमए/एएनएम

Share this story