एक मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 865 मामले आये

बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि 1 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 865 पुष्ट मामले सामने आए, जिसमें स्थानीय मामलों की संख्या 846 हैं।
एक मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 865 मामले आये
एक मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 865 मामले आये बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि 1 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 865 पुष्ट मामले सामने आए, जिसमें स्थानीय मामलों की संख्या 846 हैं।

शांगहाई, पेइचिंग, चिलिन और क्वांगतुंग में मामले अलग-अलग तौर पर 727, 36, 31 और 23 मामले दर्ज हुए। 32 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया, जो सब शांगहाई के निवासी थे।

1 मई की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 20173 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 473932 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। वहीं, बगैर लक्षण वाले नये मामलों की संख्या 6957 दर्ज हुई, जिनमें शांगहाई के 6606 मामले शामिल हैं।

उधर, यह महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 463762 मामलों की रिपोर्ट हुई, जिनमें हांगकांग के 330725 मामले शामिल हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story