ओलंपिक और कला कार्यक्रम ओलंपिक चैनल पर लॉन्च हुआ

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाया गया विशेष कार्यक्रम ओलंपिक और कला 19 नवंबर को ओलंपिक चैनल (सीसीटीवी-16) पर औपचारिक तौर पर लॉन्च हुआ।
ओलंपिक और कला कार्यक्रम ओलंपिक चैनल पर लॉन्च हुआ
ओलंपिक और कला कार्यक्रम ओलंपिक चैनल पर लॉन्च हुआ बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाया गया विशेष कार्यक्रम ओलंपिक और कला 19 नवंबर को ओलंपिक चैनल (सीसीटीवी-16) पर औपचारिक तौर पर लॉन्च हुआ।

यह ओलंपिक संस्कृति और ओलंपिक भावना को कलात्मक ²ष्टिकोण से दिखाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम है, इसे तैयार करने के दौरान कला, संस्कृति और खेल जगत के विशेषज्ञों और शोध विद्वानों को आमंत्रित कर एक सलाहकार दल स्थापित किया गया, और उन्नत वैज्ञानिक तकनीकी साधनों का उपयोग कर दर्शकों के लिए ओलंपिक की शक्ति और सुंदरता वाला सांस्कृतिक और दार्शनिक अर्थ प्रकट किया गया।

सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने लॉन्च समारोह में भाषण देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ओलंपिक चैनल और उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म के शुभारंभ के लिए भेजे बधाई पत्र में उम्मीद जतायी है कि ओलंपिक चैनल ओलंपिक आंदोलन और सांस्कृतिक प्रसार के माध्यम से चीन की खेल कहानी सुनाएगा, चीनी राष्ट्र की खेल भावना का प्रसार करेगा, अंतरराष्ट्रीय खेल आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करेगा, और चीन व विभिन्न देशों के बीच सभ्यता की आपसी सीख और लोगों के बीच संपर्क को आगे बढ़ाएगा। विशेष कार्यक्रम ओलंपिक और कला राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा भेजे गए बधाई पत्र की भावना का कार्यान्वयन है, जो ओलंपिक भावना के आध्यात्मिक अर्थ की खोज और ओलंपिक आंदोलन व संस्कृति के प्रचार-प्रसार का विशिष्ट अभ्यास है।

शन हाईश्योंग ने कहा कि ओलंपिक आंदोलन अपनी शुरूआत के समय से ही मानव की संस्कृति और कला के साथ परस्पर जुड़ा और सह-अस्तित्व में रहा है। कार्यक्रम ओलंपिक और कला सूक्ष्म ²ष्टिकोण से ओलंपिक के विकास में प्रतिनिधित्व वाली कलात्मक रचनाओं, खेल के बारे में प्राचीन चीनी ललित कला रचनाओं और हर ओलंपिक खेल समारोह से संबंधित कलाकृतियों को चुनकर विभिन्न वीडियो प्रस्तुति विधियों के माध्यम से ओलंपिक भावना के अर्थ से अवगत कराया जाता है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story