कराची के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन में विस्फोट, तीन चीनियों की मौत

बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। 26 अप्रैल को दोपहर बाद पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की वैन पर विश्वविद्यालय में आत्मघाती आतंकी हमला किया गया। हमले में 3 चीनी शिक्षक मारे गए हैं, जबकि एक चीनी टीचर घायल हुआ है और पाकिस्तानी भी हताहत हुए हैं।
कराची के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन में विस्फोट, तीन चीनियों की मौत
कराची के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट की वैन में विस्फोट, तीन चीनियों की मौत बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। 26 अप्रैल को दोपहर बाद पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की वैन पर विश्वविद्यालय में आत्मघाती आतंकी हमला किया गया। हमले में 3 चीनी शिक्षक मारे गए हैं, जबकि एक चीनी टीचर घायल हुआ है और पाकिस्तानी भी हताहत हुए हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 27 अप्रैल को इसके बारे में सवालों का जवाब दिया। प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है, मृतकों के प्रति गहरा शोक जताया और घायलों व मृतकों के परिजनों को संवेदना दी। चीनी विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने समय पर आपात व्यवस्था शुरू की। चीन ने पाकिस्तान से जल्द ही हमले की जांच करने और हमलावरों को सजा देने की मांग की। पाकिस्तान को चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना फिर से न हो।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने 26 अप्रैल की रात को चीनी दूतावास जाकर शोक जताया और कहा कि पाक सरकार जल्द ही जांच करेगी और चीनी लोगों की सुरक्षा की गारंटी करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story