केकेआर के गेंदबाज मावी के ओवर ने बदला मैच का रुख, लखनऊ को मिली 75 रन से जीत

पुणे, 8 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ का स्कोर एक समय पर बहुत कम था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि टीम जीत दर्ज करने में असफल रह सकती है।
केकेआर के गेंदबाज मावी के ओवर ने बदला मैच का रुख, लखनऊ को मिली 75 रन से जीत
केकेआर के गेंदबाज मावी के ओवर ने बदला मैच का रुख, लखनऊ को मिली 75 रन से जीत पुणे, 8 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ का स्कोर एक समय पर बहुत कम था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि टीम जीत दर्ज करने में असफल रह सकती है।

16वें ओवर पर टीम ने 4 विकेट पर 142 रन बनाए थे। हालांकि, मैच ने पहली पारी के दौरान अपना रुख तब बदला जब केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी गेंदबाजी कराने के लिए आए। 19वें ओवर पर बल्लेबाजों ने 30 रन बटोरे, जिसमें पांच छक्के लगे।

मावी के उस 30 रन के ओवर ने न केवल एलएसजी के फेवर में मैच का रुख कर दिया, बल्कि इसने केकेआर को जोरदार झटका दिया और इससे उनकी बल्लेबाजी पर भी खासा असर पड़ा और वो लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे।

मावी गेंदबाजी के लिए आए थे और दूसरी छोर मार्कस स्टोइनिस स्ट्राइक पर थे। बल्लेबाज ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े, जिससे उन्हें 18 रन जोड़ने में मदद मिली। लेकिन चौथी गेंद पर स्टोइनिस श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। उनके बाद जेसन होल्डर क्रीज पर आए और मावी की पांचवी और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े, जिससे मावी के ओवर में बल्लेबाजों ने 30 रन बटोरे। वहीं, 20वें ओवर पर टीम चार रन ही बटोर पाई और स्कोर सात विकेट खोकर 176 रन पर पहुंच गया।

जीत के लिए कुल 177 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 75 रन के बड़े अंतर से हारकर 101 रन पर ढेर हो गई, जिससे केकेआर को सातवीं हार मिली।

मावी ने 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वो केकेआर की टीम से ही जुड़े हैं। उन्होंने 32 मैच खेले हैं। हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि डेथ ओवर में गेंदबाजी उनकी टीम के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, पावरप्ले में हमारी शुरुआत खराब रही और हमने डेथ ओवरों में भी काफी रन लुटाए। हम अच्छे से पिच को नहीं पढ़ पाए और उसके आधार पर हमने गेंदबाजी का चुनाव किया। हम उन्हें 155-160 तक सीमित कर सकते थे, लेकिन अंत में चीजें बदल गईं।

केकेआर अब अपने अगले मैच में सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

--आईएएनएस

एचएमए/एसकेपी

Share this story