क्यूबा में मेइ डे जुलूस निकाल कर अमेरिकी प्रतिंबध का विरोध किया गया

बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। 1 मई को क्यूबा के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने के लिए जुलूस निकले। लाखों लोगों ने सड़क पर उतर कर अमेरिकी प्रतिबंध का विरोध और देशभक्ति जतायी।
क्यूबा में मेइ डे जुलूस निकाल कर अमेरिकी प्रतिंबध का विरोध किया गया
क्यूबा में मेइ डे जुलूस निकाल कर अमेरिकी प्रतिंबध का विरोध किया गया बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। 1 मई को क्यूबा के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने के लिए जुलूस निकले। लाखों लोगों ने सड़क पर उतर कर अमेरिकी प्रतिबंध का विरोध और देशभक्ति जतायी।

उस दिन राजधानी हवाना के क्रांति चौक पर क्यूबाई क्रांति के नेता राउल कास्ट्रो और क्यूबा के राष्ट्रपति डियाज कैनेल ने संबंधित कार्यक्रम में भाग लिया।

क्यूबा के मजदूर संघ के महासचिव युनिसेस गुइलार्ट ने क्रांति चौक पर भाषण देते हुए कहा कि क्यूबा के खिलाफ अमेरिका की दीर्घकालिक पाबंदी क्यूबा के विकास की मुख्य बाधा है। अमेरिका प्रतिबंध के जरिये क्यूबा में फूट में डालना चाहता है। इस जुलूस से समाजवादी निर्माण पर क्यूबाई जनता का विश्वास और वादा जाहिर हुआ है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के मुकाबले में क्यूबाई वैज्ञानिकों व तकनीशियों की प्रशंसा की।

इसके बाद लगभग 50 हजार चिकित्सकों और वैज्ञानिकों व तकनीशियों ने लगभग 2 घंटे का जुलूस निकाला।

परिचय के अनुसार 60 देशों के 219 मजदूर संघों और सामाजिक ग्रुपों के 1 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने क्यूबा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जुलूस में भाग लिया ताकि क्यूबा का समर्थन दर्शाया जाए।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story