चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी गयी

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीन लोक गणराज्य के रक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई को जन वृहद भवन में एक शानदार समारोह का आयोजन कर चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी। चीनी सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग आदि सीपीसी पार्टी और देश के नेताओं ने समारोह में हिस्सा लिया।
चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी गयी
चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी गयी बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चीन लोक गणराज्य के रक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई को जन वृहद भवन में एक शानदार समारोह का आयोजन कर चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ मनायी। चीनी सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग आदि सीपीसी पार्टी और देश के नेताओं ने समारोह में हिस्सा लिया।

इस समारोह में चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फंगहो ने संबोधित करते हुए सीपीसी की केंद्रीय कमेटी, चीनी राज्य परिषद और सीपीसी के केंद्रीय सैन्य आयोग की ओर से चीनी जन मुक्ति सेना के सभी अफसरों और सैनिकों को त्योहार की बधाई दी और वृद्ध सैनिकों, नायकों और शहीदों के परिवारजनों को सद्भावना प्रकट की।

वेई फंगहो ने कहा कि बीते 95 वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जन मुक्ति सेना ने राष्ट्र की स्वतंत्रता, जन मुक्ति और देश की समृद्धि और विश्व की शांति के लिए अहम योगदान दिया है और देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों को बड़ा आधार दिया है।

उन्होंने कहा कि नये युग की प्रक्रिया में पूरी सेना को शी चिनफिंग की विचारधारा को गहन रूप से कार्यान्वयन कर चीनी विशेषता वाली शक्तिशाली सेना के रास्ते पर चलकर प्रतिरक्षा और सेना के आधुनिकीकरण को तेज करना चाहिए, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए सामरिक आधार तैयार कर सके।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story