चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला का उद्घघाटन किया गया

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। 14 अक्तूबर को 130वां चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला का उद्घाटन किया गया। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यान ने उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियमों को परिपूर्ण बनाकर व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता और सुविधाकरण को आगे बढ़ाएगा।
चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला का उद्घघाटन किया गया
चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला का उद्घघाटन किया गया बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। 14 अक्तूबर को 130वां चीन आयात-निर्यात उत्पाद विनिमय मेला का उद्घाटन किया गया। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यान ने उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक नियमों को परिपूर्ण बनाकर व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता और सुविधाकरण को आगे बढ़ाएगा।

ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल डब्ल्यूटीओ में चीन की भागीदारी की 20वीं वर्षगांठ है। चीन ने अपने वचन का पालन कर टैरिफ को 7.4 प्रतिशत तक कम किया, जो अधिकांश विकासमान देशों की तुलना में नीचा रहा। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए अच्छा व्यापार माहौल की रचना करेगा, ताकि चीन विदेशी निवेशकों का गंतव्य बन सके।

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल चीन के अर्थतंत्र में निरंतर बहाली दिख रही है और चीन की प्रमुख समग्र सूचकांक उचित दायरे में है। चीन में आर्थिक विकास शक्तिशाली लचीलापन और भारी जीवित शक्ति दिखायी जाती है। चीन को लक्ष्य साकार करने का पूरा विश्वास है।

(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

आरजेएस

Share this story