चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 165 मामले सामने आए

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने रविवार की सुबह बताया कि 8 जनवरी को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 165 नये मामले सामने आये ,जिनमें से 92 स्थानीय मामले हैं ।
चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 165 मामले सामने आए
चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 165 मामले सामने आए बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने रविवार की सुबह बताया कि 8 जनवरी को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 165 नये मामले सामने आये ,जिनमें से 92 स्थानीय मामले हैं ।

अब तक मुख्य भूमि में कुल 3,392 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 41,016 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं ।

उधर इस महामारी के दौरान हांगकांग ,मकाओ और थाइवान से कोरोना के 30,151 मामलों की रिपोर्ट मिली ,जिनमें हांगकांग के 12,770 मामले शामिल हैं ।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

--आईएएनएस

आरजेएस

Share this story