चीन ने वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा की है

बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन की 12वीं मंत्री स्तरीय बैठक (एमसी12) हाल ही में स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में संपन्न हुई। 12 से 17 जून तक चली इस बैठक में उम्मीद से अधिक फलदायी परिणाम प्राप्त हुए। विश्व व्यापार संगठन में स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ली छंगकांग ने सीएमजी को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि इस बैठक में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जो विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों के बीच आपसी समर्थन व आपसी समन्वय से अलग नहीं हो सकते। यह जाहिर हुआ है कि सदस्यों के मिल-जुलकर मुश्किलों को दूर करने का संकल्प बहुत ²ढ़ है। वार्ता में चीन ने रचनात्मक व अनुकरणीय भूमिका अदा की है, साथ ही चीन ने एक व्यापक समन्वयक की भूमिका भी अदा की है।
चीन ने वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा की है
चीन ने वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा की है बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)। विश्व व्यापार संगठन की 12वीं मंत्री स्तरीय बैठक (एमसी12) हाल ही में स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में संपन्न हुई। 12 से 17 जून तक चली इस बैठक में उम्मीद से अधिक फलदायी परिणाम प्राप्त हुए। विश्व व्यापार संगठन में स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि ली छंगकांग ने सीएमजी को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि इस बैठक में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जो विश्व व्यापार संगठन के सदस्यों के बीच आपसी समर्थन व आपसी समन्वय से अलग नहीं हो सकते। यह जाहिर हुआ है कि सदस्यों के मिल-जुलकर मुश्किलों को दूर करने का संकल्प बहुत ²ढ़ है। वार्ता में चीन ने रचनात्मक व अनुकरणीय भूमिका अदा की है, साथ ही चीन ने एक व्यापक समन्वयक की भूमिका भी अदा की है।

ली छंगकांग ने बल देते हुए कहा कि वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा करना, और विश्व व्यापार संगठन से केंद्रित बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था की रक्षा करना चीन का लक्ष्य है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story