चीन ने सफलता से रिमोट सेंसिंग नंबर 35-03 ग्रुप के उपग्रहों को प्रक्षेपित किया

बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। 29 जुलाई की रात चीन ने दक्षिण पश्चिम स्थित शी छांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 2-डी वाहन रॉकेट से रिमोट सेंसिंग नंबर 35-03 ग्रुप के उपग्रह प्रक्षेपित किये। उपग्रह सुचारू ढंग से निर्धारित कक्षा में पहुंचाये गये और प्रक्षेपण कार्य सफलता से संपन्न हुआ।
चीन ने सफलता से रिमोट सेंसिंग नंबर 35-03 ग्रुप के उपग्रहों को प्रक्षेपित किया
चीन ने सफलता से रिमोट सेंसिंग नंबर 35-03 ग्रुप के उपग्रहों को प्रक्षेपित किया बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। 29 जुलाई की रात चीन ने दक्षिण पश्चिम स्थित शी छांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 2-डी वाहन रॉकेट से रिमोट सेंसिंग नंबर 35-03 ग्रुप के उपग्रह प्रक्षेपित किये। उपग्रह सुचारू ढंग से निर्धारित कक्षा में पहुंचाये गये और प्रक्षेपण कार्य सफलता से संपन्न हुआ।

बताया जाता है कि रिमोट सेंसिंग नंबर 03 ग्रुप के उपग्रह मुख्य तौर पर वैज्ञानिक परीक्षण ,भू-सर्वेक्षण ,कृषि और आपदा की रोकथाम में प्रयुक्त किये जाते हैं।

यह प्रक्षेपण कार्य लांग मार्च वाहन रॉकेट की 429वीं उड़ान है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story