चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास के लिये ज्यादा ब्रिक्स शक्ति डालना चाहता है

बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतुंग ने हाल ही में सीएमजी को दिए एक विशेष इन्टरव्यू में कहा कि 16 वर्षों के विकास से ब्रिक्स तंत्र पांच देशों के बीच आपसी लाभदायक सहयोग को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के बदलाव को बढ़ावा देने, वैश्विक शासन में सुधार करने, और समान विकास प्राप्त करने की महत्वपूर्ण शक्ति भी है। चीन भारत समेत विभिन्न पक्षों के साथ कोशिश करके मिल-जुलकर सहयोग को मजबूत करना, वास्तविक कार्रवाई से शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देना, और निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करना चाहता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले साझेदार संबंधों की स्थापना करके एक साथ वैश्विक विकास के नये युग का निर्माण करें के मुद्दे के तले ज्यादा व्यापक, घनिष्ठ, व्यावहारिक, सहनशील ब्रिक्स साझेदार संबंधों की स्थापना करें, ज्यादा शक्तिशाली, हरित व स्वस्थ वैश्विक विकास को प्राप्त करें, वैश्विक विकास के लिये ज्यादा ब्रिक्स शक्ति डालें, और व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा के लिये ज्यादा ब्रिक्स आवाज दें।
चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास के लिये ज्यादा ब्रिक्स शक्ति डालना चाहता है
चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास के लिये ज्यादा ब्रिक्स शक्ति डालना चाहता है बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतुंग ने हाल ही में सीएमजी को दिए एक विशेष इन्टरव्यू में कहा कि 16 वर्षों के विकास से ब्रिक्स तंत्र पांच देशों के बीच आपसी लाभदायक सहयोग को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के बदलाव को बढ़ावा देने, वैश्विक शासन में सुधार करने, और समान विकास प्राप्त करने की महत्वपूर्ण शक्ति भी है। चीन भारत समेत विभिन्न पक्षों के साथ कोशिश करके मिल-जुलकर सहयोग को मजबूत करना, वास्तविक कार्रवाई से शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देना, और निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करना चाहता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले साझेदार संबंधों की स्थापना करके एक साथ वैश्विक विकास के नये युग का निर्माण करें के मुद्दे के तले ज्यादा व्यापक, घनिष्ठ, व्यावहारिक, सहनशील ब्रिक्स साझेदार संबंधों की स्थापना करें, ज्यादा शक्तिशाली, हरित व स्वस्थ वैश्विक विकास को प्राप्त करें, वैश्विक विकास के लिये ज्यादा ब्रिक्स शक्ति डालें, और व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा के लिये ज्यादा ब्रिक्स आवाज दें।

राजदूत सुन के अनुसार इस वर्ष चीन ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष देश है। चीन ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों के साथ हाथ में हाथ डालकर स्थिरता के साथ राजनीतिक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था व व्यापार, मानवीय आदान-प्रदान, सार्वजनिक स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करता है। गत 19 मई को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों ने वीडियो भेंट की है। इसके उद्घाटन समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण वीडियो भाषण दिया है।

(साभार --- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story