तीसरा टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला

केपटाउन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। केपटाउन के न्यूलैंड्स में मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सीरीज फिलहाल 1-1 के बराबरी पर है। भारत इस मैच को जीतकर पहली बार अफ्रीका जमीन पर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी पिछले मैच की गति को बनाए रखना चाहेगी।
तीसरा टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला
तीसरा टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला केपटाउन, 11 जनवरी (आईएएनएस)। केपटाउन के न्यूलैंड्स में मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सीरीज फिलहाल 1-1 के बराबरी पर है। भारत इस मैच को जीतकर पहली बार अफ्रीका जमीन पर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी पिछले मैच की गति को बनाए रखना चाहेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टीम : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

दक्षिण अफ्रीका की टीम : डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और डुआने ओलिवर।

--आईएएनएस

आरजे/आरजेएस

Share this story