मध्य प्रदेश के आईएएस बुंदस मुसीबत में, पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट

भोपाल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहित बुंदस मुसीबत में पड़ गए हैं, क्योंकि उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बुंदस की पत्नी भी आईआरएस हैं।
मध्य प्रदेश के आईएएस बुंदस मुसीबत में, पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के आईएएस बुंदस मुसीबत में, पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट भोपाल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहित बुंदस मुसीबत में पड़ गए हैं, क्योंकि उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बुंदस की पत्नी भी आईआरएस हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग के उप सचिव मोहित बुंदस पर उनकी पत्नी ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। इस शिकायत के आधार पर बुंदस, उनकी मां और बहन को आरोपी बनाया गया है।

बुंदस पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को उनके पति ऑफिस में आए और उनके साथ गाली गलौज की। बुंदस की पत्नी स्वयं आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भोपाल में ही पदस्थ है। उनका आरोप है कि वर्ष 2011 में जब उनकी सगाई रस्म हुई थी, उसके बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इतना ही नहीं उनका जब यूपीएससी में चयन हुआ तो साक्षात्कार में शामिल होने से भी रोकने की कोशिश हुई, मगर वे किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर साक्षात्कार में शामिल हुई। इतना ही नहीं जब वे प्रशिक्षण हासिल कर रही थी तब भी उनके साथ पति मोहित बुंदस ने प्रशिक्षण अकादमी में पहुंचकर अभद्रता की थी।

महिला सुरक्षा की सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया है आईआरएस अधिकारी शोभना मीणा की शिकायत पर बुंदस और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Share this story