राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवक ने लगाया दाढ़ी काटने का आरोप

राजगढ़ /भोपाल 20 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की जिला जेल में एक अजब मामला सामने आया है। यहां जेल गए एक आरोपी ने जेलर पर जबरिया दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है। इस मामले की गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से भी शिकायत की गई है।
राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवक ने लगाया दाढ़ी काटने का आरोप
राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवक ने लगाया दाढ़ी काटने का आरोप राजगढ़ /भोपाल 20 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की जिला जेल में एक अजब मामला सामने आया है। यहां जेल गए एक आरोपी ने जेलर पर जबरिया दाढ़ी काटने का आरोप लगाया है। इस मामले की गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से भी शिकायत की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ के जीरापुर में रहने वाले कलीम खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसे एक दिन के लिए जेल भेजा गया था। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे।

कलीम का आरोप है कि 14 सितंबर को सुबह जेलर एसएन राणा निरीक्षण पर निकले और देख कर भड़क गए उन्होंने यहां तक कहा, तू क्या पाकिस्तान से आया है और उन्होंने दाढ़ी कटवा दी।

कलीम का आरोप है कि उन्होंने जेलर से कई बार मिन्नत की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी मैंने यहां तक कहा की गर्दन काट दो पर दाढ़ी मत बनो काटो, लेकिन एक नहीं सुनी।

इस मामले पर कांग्रेस के भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से शिकायत की है। कांग्रेस विधायक मसूद का कहना है कि राजगढ़ में मध्य प्रदेश को कलंकित करने वाली घटना हुई है जिसमें मुस्लिम नौजवान की जबरन दाढ़ी काटी गई।

इस मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है और उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जेलर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या उसके इस व्यवहार के लिए उसे इनाम देंगे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story