रूस, पश्चिम वार्ता के दौरान आवश्यक मुद्दों पर असहमत: क्रेमलिन

मास्को, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इस सप्ताह जिनेवा और ब्रुसेल्स में हुई वार्ता के दौरान रूस और पश्चिम आवश्यक मुद्दों पर असहमत हुए। ये जानकारी क्रेमलिन ने दी।
रूस, पश्चिम वार्ता के दौरान आवश्यक मुद्दों पर असहमत: क्रेमलिन
रूस, पश्चिम वार्ता के दौरान आवश्यक मुद्दों पर असहमत: क्रेमलिन मास्को, 14 जनवरी (आईएएनएस)। इस सप्ताह जिनेवा और ब्रुसेल्स में हुई वार्ता के दौरान रूस और पश्चिम आवश्यक मुद्दों पर असहमत हुए। ये जानकारी क्रेमलिन ने दी।

आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने गुरुवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा, विशिष्ट मौलिक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए बातचीत शुरू की गई थी। इन मूलभूत मुद्दों पर असहमति दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, यह खराब है। इसे केवल दो राउंड के निगेटिव बिंदुओं में गिना जा सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि अमेरिका और रूस के बीच सुरक्षा वार्ता का एक दौर सोमवार शाम को जिनेवा में बिना किसी राजनयिक सफलता के संपन्न हुआ जबकि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन और रूस के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को ब्रुसेल्स में भी बिना किसी स्पष्ट वार्ता के समाप्त हो गया।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

Share this story