शी चिनफिंग ने पहले महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई दी

बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पहला महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन 27 अप्रैल की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजकर इस के आयोजन के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस आने वाला है। इस मौके पर उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से व्यापक शिल्पकारों, मॉडल कार्यकर्ताओं और जनता को दिवस की बधाई दी।
शी चिनफिंग ने पहले महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई दी
शी चिनफिंग ने पहले महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन को बधाई दी बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पहला महादेश शिल्पकार नवाचार आदान-प्रदान सम्मेलन 27 अप्रैल की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजकर इस के आयोजन के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस आने वाला है। इस मौके पर उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से व्यापक शिल्पकारों, मॉडल कार्यकर्ताओं और जनता को दिवस की बधाई दी।

बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि कुशल श्रमिकों की टीम मेड इन चाइना और क्रिएटेड इन चाइना का समर्थन करने वाली एक महत्वपूर्ण शक्ति है। चीन में मजदूर वर्ग और आम जनता को आदर्श श्रमिकों की भावना, श्रम की भावना और शिल्पकारों की भावना को ²ढ़ता से बढ़ावा देना चाहिए। वर्तमान में विश्व वैज्ञानिक और तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन की जरूरतों के अनुकूल, मेहनत से सीखना, अभ्यास करना और गहन रूप से अध्ययन करना चाहिये। साथ ही निरंतर रूप से तकनीक व क्षमता के स्तर को उन्नत करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करने, विनिर्माण शक्तिशाली देश रणनीति को लागू करने, व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक देश का निर्माण करने के लिये अपनी बुद्धि व शक्ति देनी चाहिये।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story